-Ad-

लंदन में शुभमन गिल के आस-पास आईं नजर, अब इस बात का जश्न मनाती दिखीं सारा तेंदुलकर

लंदन में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल आस-पास नजर आए थे. वहां युवराज सिंह की ओर से आयोजित डिनर पार्टी से उन दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे. मगर, उस पार्टी के बीत जाने के कई दिनों बाद किस बात का जश्न मना रही हैं सारा तेंदुलकर? बड़ी बात ये है कि सारा तेंदुलकर के जश्न की तस्वीरें उसी तारीख की हैं, जिस दिन उधर लॉर्ड्स में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को हार मिली. अब सारा तेंदुलकर 14 जुलाई को टीम इंडिया की हार का जश्न तो नहीं मना रही थीं. तो फिर उन्होंने किस बात का जश्न मनाया?

Advertizement

फ्रांस की क्रांति का जश्न मनाती दिखीं सारा तेंदुलकर

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि सारा तेंदुलकर 14 जुलाई को थी कहां? इस दिन वो इंग्लैंड में नहीं बल्कि फ्रांस में थीं. अब फ्रांस हर साल 14 जुलाई को अपने देश में शुरू हुई क्रांति का जश्न मनाता है. फ्रांस में जिसे बास्टील डे कहा जाता है. सारा तेंदुलकर भी अपनी दोस्त साशा जयराम के साथ उसी का जश्न मनाती दिखीं. फ्रांस में बास्टील डे के मौके पर सारा तेंदुलकर ने अपने जश्न की तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया है.

कुछ तस्वीरें और वीडियो उनके दोस्त साशा जयराम ने भी शेयर की. सारा तेंदुलकर की दोस्त साशा जयराम पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं . वहीं सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर हैं.

इंग्लैंड में देखा था विम्बल्डन, इस दोस्त के साथ आईं नजर

सारा तेंदुलकर इससे पहले इंग्लैंड में अपनी दोस्त बनिता संधू के साथ नजर आईं थीं. उन्होंने लंदन में विम्बल्डन का भी भरपूर लुत्फ उठाया. लेकिन जैसे ही विम्बल्डन खत्म हुआ सारा तेंदुलकर घूमने फ्रांस जा पहुंचीं.

 

 

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसका पता उनके इंस्टाग्राम को देखकर भी चलता है. फिलहाल, उनके इंस्टाग्राम को देख लगता है जैसे सारा इन दिनों घूमने-फिरने में काफी वक्त बिता रही हैं.

Advertisements