Vayam Bharat

सारंगढ़ : आंगनबाड़ी केंद्र न समय पर खुलता है, न पोषण आहार मिलता है… कई बार की शिकायत, अब तक कार्रवाई नहीं

सारंगढ़ : जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमीकोट के ग्राम स्वास्थ्य समिति ने जिला कार्यकारी अधिकारी को एक शिकायत पत्र लिखकर आंगनबाड़ी केंद्र में हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया है. शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमित रूप से केंद्र नहीं खोलती हैं, बच्चों को खाना नहीं मिलता है और गर्भवती महिलाओं को भी पोषण आहार नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया की कार्यकर्ता शराब सेवन कर आंगनबाड़ी केंद्र आती है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है इसकी पुष्टि हम नहीं करते.

Advertisement

 

अब तक नहीं हुई कार्रवाई

ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कई बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बारे में शिकायत की कई बार की गई है, लेकिन अब तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.

 

कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां बरती जा रही लापरवाही..

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांव में ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जहा न तो समय पर खोला जाता है और नही पोषण आहार वितरण किया जाता है. ऐसा कुछ ग्रामीणों का कहना है. ऐसे में ग्रामीण लोग अपने बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर कितने गंभीर हैं. ऐसे में विभाग और जिला प्रशासन को इस शिकायत पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए

 

Advertisements