सारंगढ़ बिलाईगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति में सराहनीय पहल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले को 24,156 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से 14,677 हितग्राहियों को पहली किस्त और 1,770 हितग्राहियों को दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है. इस योजना की सफलता के लिए परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है.

Advertisement

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को आवास निर्माण का बड़ा लक्ष्य पूरा करने के लिए ग्राम पंचायतों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आवासों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से और समय सीमा के भीतर पूरा करें. इसके अलावा, आवास मित्रों और समर्पित कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की गई है. हर हफ्ते जिस आवास मित्र ने सबसे अधिक प्रगति की होगी, चाहे वह नए आवास शुरू कराने में हो या अपूर्ण आवासों को पूरा करने में, उसे “Star of the Week” के रूप में 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह पुरस्कार स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा प्रदान किया जाएगा.

 

इस पहल की शुरुआत परियोजना निदेशक चौहान ने 20 दिसंबर 2024 को आवास मित्रों और समर्पित मानव संसाधन की एक बैठक में की थी. इस सप्ताह के “Star of the Week” बने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की आवास मित्र रिया जोशी, जिन्होंने 202 आवासों को पूरा करने का लक्ष्य प्राप्त किया है. रिया जोशी ने अब तक 128 आवासों को शुरू करवा लिया है, जिसमें 40 आवासों की प्लिंथ लेवल, 21 आवासों का डोर लेवल, 45 आवासों की छत ढलाई और 22 आवासों की छत ढलाई पूरी हो चुकी है. वे बाकी आवासों को जल्द ही शुरू करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने रिया जोशी के काम को ईमानदारी और मेहनत से किया गया कार्य बताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisements