Vayam Bharat

सारंगढ़ बिलाईगढ़: बहु ने ससुर को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, जांच के बाद महिला गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिले में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर गंभीर अपराधों की शीघ्र जांच की जा रही है. इसी कड़ी में थाना बिलाईगढ़ के थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ससुर को दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर पिलाई थी.

मामला इस प्रकार है: ग्राम सोनाडुला निवासी मीना साहू (40) ने अपने ससुर प्रेमलाल साहू (70) से रंजिश रखते हुए 2 नवंबर 2024 को दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर पिलाई, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान 12 नवंबर को उसकी मौत हो गई. मरणासन्न बयान में प्रेमलाल साहू ने अपनी बहू पर दूध में जहर मिलाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

 

पुलिस ने मामले की जांच के बाद 20 दिसंबर को आरोपी मीना साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पूछताछ में मीना साहू ने अपना अपराध स्वीकार किया. आज 21 दिसंबर 2024 को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

 

 

Advertisements