Vayam Bharat

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल फिर विवादों के घेरे में, लगे गंभीर आरोप

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों मे रहा और इस बार फिर से चर्चा मे आ गए है आपको बता ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाया है और उसकी शिकायत लिखित मे कलेक्टर को दिया है. वही आपको बता दे कि वर्तमान में इस जिले के शिक्षा विभाग अन्तर्गत प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर एल.पी. पटेल पदस्थ हैं. जिसकी अकुशल कार्य शैली एवं पूर्व में विभिन्न प्रकार के गंभीर शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर माननीय सांसद रायगढ़ के द्वारा उन्हें पद से हटाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को पत्र प्रेषित किया गया है. आपके कार्यालय में द्वारा भी उनके गंभीर शिकायतो के आधार लोकहित को ध्यान में रखकर उन्हें हटाने के लिए सचिव महोदय छ.ग. शासन को प्रतिवेदन भेजा गया है.

Advertisement

 

ऐसी परिस्थियां होने के बावजूद इस जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किए जा रहे संविदा भर्ती कार्य एल.पी. पटेल से कराया जा रहा है. जो कि उचित नहीं हैं. भर्ती प्रक्रिया में पैसो का लेन-देन जैसी बाते सामने नजर आ रही है. जिससे योग्य अभ्यार्थी का नुकसान होने के साथ अयोग्य अभ्यर्थी से अंग्रेजी माध्यम में पढ़े लिखे छात्र छात्रोंओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है. जिसको ध्यान मे रखते हुए तत्काल एल पी पटेल को इस पूरी प्रक्रिया मे अलग किया जाये कहते हुए बड़ा आरोप लगाया है. अब देखना होगा की जाँच मे क्या कुछ आता है. फिलहाल लगातार शिक्षा विभाग विवादों के घेरे में चल रहा है.

Advertisements