सारंगढ़ बिलाईगढ़: जिले में धान खरीदी का महाभियान पूरे उत्साह के साथ जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में चल रहे इस महापर्व में किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनके इस उत्साह की एक वजह धान विक्रय हेतु किसानों के लिए की गई आधुनिक व्यवस्थाएं भी हैं, जिनके बेहतर क्रियान्वयन से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से निरंतर जारी है.
मुख्यमंत्री साय के सुशासन में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘‘टोकन तुंहर हाथ एप्प‘‘ की व्यवस्था की गई है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और इसमें हिंदी भाषा का उपयोग किया गया है, जिसे किसानों को टोकन काटने में सुविधा हो रही है. किसान स्वयं या धान खरीदी केंद्र के ऑपरेटर या अपने किसी विश्वास पात्र से एप के माध्यम से टोकन कटा सकते हैं. इस ऐप के बेहतर संचालन से किसान अब अपने घर में बैठकर ही अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से धान विक्रय हेतु तिथि चयन कर टोकन ले पा रहे हैं.
टोकन के अतिरिक्त धान खरीदी केन्द्र में बारदाना, माइक्रो एटीएम, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, सामान्य दवा, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की बदौलत कम समय में ही धान विक्रय करने में और दैनिक नित्यकर्म की सुविधा मिली है. जिले के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोतरी के प्रबंधक ईश्वर साहू से मिली जानकारी अनुसार एक दिन के लिए टोकन का अनुपात टोकन तुंहर हाथ ऐप से 60 प्रतिशत एवं समिति की ओर से 40 प्रतिशत किसानों का टोकन काटा जा रहा है. ऐप में नया टोकन बनाने हेतु रविवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे की समय सीमा निर्धारित है. टोकन में तौल हेतु जिस दिन टोकन काटा जा रहा उस दिनांक के अलावा शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनांकों के चयन की अनुमति नही है. किसान को जारी सभी टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्य मात्रा के बराबर या कम होना अनिवार्य है.