सारंगढ़-बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ के भांडोरा सोनिया जलाशय मे महुवा निवासी घनश्याम श्रीवास और अन्य किसान की जमीन 24 साल पीछे डुबान मे चली गई थी. जिसकी मुआवजा की राशि पाने किसान दरदर भटक रहा किसान ने एसडीएम कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके, लेकिन अब तक भटक रहे.
विगत सितम्बर महीने मे भी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश साहू को भगवान मानकर दंडवत करते कलेक्टर दफ़्तर किसान पीड़ित पंहुचा था. जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन अब भी फ़ाइल सरकारी दफ़्तर मे धूल खाती पड़ी है जिससे परेशान किसान ने फिर अब फिर अपने परिवार के साथ आज कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे.
पीड़ित ने कहा की अगर दो दिनों मे हमें राशि नहीं मिली तो कलेक्टर को फिर से भगवान मान कर उपवास रहूंगा यानि भुखहड़ताल पर बैठूंगा लगभग 7 किसानो को नहीं मिला मुआवजा.