सारंगढ़ : सारंगढ़ जिले के बरमकेला तहसील अंतर्गत बघनपुर मे फर्जी जमीन रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है. फर्जी रूप से ग्रामीण बैंक तौसिर से बंधक जमीन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशि जमाकर बंधक हटाया गया है और बंधक हुए जमीन का रजिस्ट्री अन्य व्यक्ति के नाम से करा देने का पीड़ित व्यक्ति डमरुधर निषाद ने गंभीर आरोप लगाया है. जिससे पीड़ित डमरूधर निषाद बघनपुर ने बैंक मैनेजर व पटवारी पर सांठ गांठ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर एसडीएम से शिकायत कर दिया है. और बैंक कर्मियों को अज्ञात व्यक्ति का पता पूछने आवेदन किया है.
उन्होंने बताया की इस तरह के दूसरों के खातों का संचालन दूसरे व्यक्ति का करना न्याय संगत नहीं है. मेरा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का हाथ केसीसी बंधक हटाने वाले हैं. अब देखना होगा इस गंभीर मामले पर कब होगी जाँच और क्या कार्यवाही होता है, ऐसे मे लंबित होने पर जिला प्रशासन पर कई बड़े सवाल खडे हो रहे हैं.
डमरुधर निषाद बघनपुर के द्वारा आवेदन किया है उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खाता मे पैसा जमाकर बंधक हटाया है. उसकी जनकारी प्राप्त हेतु किया है, डमरूधर निषाद KCC ऋण 2008 से लिया था, और खाता का संचालन सही नहीं होने के कारण जमीन बैंक मे बंधक था, खाता मे पैसा जमा करने वाले का नाम जाँच कर बताया जाएगा.