छतरपुर में सरपंच-सचिव पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता 5 दिन से न्याय के लिए भटक रही

छतरपुर :  सरपंच और सचिव पर गैंगरेप का आरोप दमोह की रहने वाली हैं महिला पांच दिन बीते नहीं हुई कार्रवाई महिला थाना, एसपी कार्यालय के बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंची छतरपुर  में एक महिला न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक गई है.कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत करने पहुंची महिला की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि वह दमोह जिले की रहने वाली है.उसकी पहली शादी 14 फरवरी 2014 को भतपुरा गांव के भारत राजपूत से हुई थी. पंचायत में मेट पद पर कार्यरत लक्ष्मी प्रसाद राजपूत ने उसे प्रेमजाल में फंसाया.इसके बाद उसके पहले पति से तलाक करवा दिया.लक्ष्मी ने 16 मई 2025 को महिला से कोर्ट मैरिज कर ली.शादी के बाद वह उसे छतरपुर ले आया.

सरपंच-सचिव ने किया गैंगरेप

पीड़िता के मुताबिक, पिछले रविवार की रात लक्ष्मी उसे उसके गांव ले गया.वहां गांव के सरपंच मुलायम लौधी और सचिव बल्लू शर्मा ने लक्ष्मी के कहने पर उसके साथ गैंगरेप किया. विरोध करने पर मारपीट भी की गई.

पांच दिन बीते पर कोई कार्रवाई नहीं

महिला ने बिजावर थाना, महिला थाना, एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की है.लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

एडिशनल एसपी विदिता डांगर का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि महिला पहले भी एक व्यक्ति पर धारा 376 का केस दर्ज करवा चुकी है.उसकी पहली शादी से तीन बच्चे हैं.

Advertisements