नाउन कलां गांव में सरपंच प्रभुनाथ साकेत और उनके परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, 11 हमलावरों ने की लूटपाट और दस्तावेज नष्ट

मऊगंज : जिले के नाउन कलां गांव में पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर सरपंच प्रभुनाथ साकेत और उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला हुआ.घटना 18 मई की रात साढ़े 11 बजे की है, जब सरपंच के भतीजे की शादी के बाद परिवार घर के बाहर आराम कर रहा था.तभी गांव के ही जयलाल साकेत के नेतृत्व में 11 लोगों ने लाठी, डंडा, रॉड और कुल्हाड़ी से लैस होकर हमला कर दिया.

Advertisement

जयलाल साकेत ने सरपंच प्रभुनाथ साकेत के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गए. हमलावरों ने घर में घुसकर न केवल परिवार के हर सदस्य को गंभीर रूप से घायल किया, बल्कि तोड़फोड़ करते हुए 40 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात भी लूट लिए.साथ ही पंचायत के महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए.

Ads

इस हमले में सरपंच के बड़े बेटे रमेश का हाथ टूट गया, पत्नी रनिया को अंदरूनी चोटें आईं, छोटे बेटे इंदल और मंझले बेटे गणेश के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आईं.बेटी कुशमा और बहू शकुंतला भी बुरी तरह घायल हुई हैं.सभी घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल रीवा में चल रहा है.

घटना के तीन दिन बाद भी सभी 11 आरोपी फरार हैं। इस लचर कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने मऊगंज एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। गांव में दहशत का माहौल है और लोग न्याय की उम्मीद में पुलिस प्रशासन की ओर देख रहे हैं.

Advertisements