तीन दिनों से ताले में बंद पंचायत भवन, टावर पर चढ़े सरपंच पति प्रशासन हाय हाय के नारे लगे

भीलवाडा : राजनीतिक हटधर्मिता का शिकार बनी ममता जाट को न्याय दिलाने के लिए उनके पति मुकेश जाट ने ने आज पड़ेर ग्राम में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़े उनकी मांग है कि जब तक ममता जाट को पद ग्रहण नहीं करवाया जाता है तब तक टावर पर ही रहेंगे.

Advertisement

 

Ads

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्राम पंचायत पण्डेर की सरपंच एवं पूर्व प्रशासक ममता मुकेश जाट मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए पंचायत भवन पहुंची.लेकिन जैसे ही वे ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचीं, वहां मुख्य गेट पर ताला लगा मिला था.

 

दरअसल, ममता मुकेश जाट के खिलाफ पूर्व में पद का दुरुपयोग, अनियमितता और नियमों की अवहेलना के आरोपों की जांच रिपोर्ट में कई आरोप प्रमाणित पाए गए थे.इसमें सामुदायिक भवन और चारदीवारी के उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना, शिलापट्ट पर नाम नहीं अंकित करना, रोड लाइट में कम सामग्री लगाकर अधिक भुगतान करना, पट्टों की पत्रावलियों में अनियमितता और बिना दस्तावेजों की पूर्ति के पट्टे जारी करना जैसे गंभीर आरोप शामिल थे.

 

इन आरोपों के आधार पर राज्य सरकार ने 11 फरवरी 2025 के आदेश के तहत उन्हें ग्राम पंचायत पण्डेर के प्रशासक पद से पदच्युत कर दिया था.इससे पूर्व 24 जनवरी 2025 को जिला कलक्टर भीलवाड़ा द्वारा उन्हें प्रशासक नियुक्त किया गया था.उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा एडमिशन एसपी राजेश आर्य विकास अधिकारी सीता राम मीणा मौके पर पहुंचे पहुंचने के साथ ही जनता ने प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए.

Advertisements