कुरुद: सरपंचों को हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं अन्य जनहितैषी मुद्दों के साथ अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने सरपंच संघ कुरुद के पदाधिकारियों ने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात कर पंचायतों में आने वाले 50 लाख तक के काम की कार्य एजेंसी सरपंचों को देने की मांग की है. मंगलवार शाम कलेक्टर मिश्रा से मुलाकात कर सरपंचों ने बताया कि उनके अधीनस्थ पंचायतों में 50 लाख के नीचे का कार्य भी ठेके पर दे दिया जा जाता है, जबकि शासन के आदेशानुसार 50 लाख तक के काम का कार्य एजेंसी पंचायत द्वारा किया जा सकता है.
यदि 50 लाख के काम पंचायत के माध्यम से होती है तो इससे गांवों में विकास कार्यों को तेजी से किया जा सकेगा और सरपंचों को अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा. सरपंच संघ ने कलेक्टर से यह भी मांग की है कि सभी सरपंचों एवं सचिवों का जनपद एवं जिलास्तर पर प्रशासन के साथ त्रैमासिक बैठक रखा जाए ताकि प्रशासनिक कार्यो को बेहतर तालमेल के साथ समय पर पूरा किया जा सके.
इसके अलावा जहां पर सचिव के पद रिक्त है या जहां पर सरपंच एवं सचिव की तालमेल नही बैठ पा रही है, वहां की व्यस्था दुरुस्त कर स्थायी सचिव नियुक्त किया जाए. सरपंच संघ की मांगों को गंभीरता से सुनकर कलेक्टर ने समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से हरिशंकर साहू अध्यक्ष सरपंच संघ कुरुद, संरक्षक टिकेश साहू, सचिव चेतन देवांगन, कोषाध्यक्ष जयमित्र साहू एवं मीडिया प्रभारी योगेश साहू शामिल थे.