रायपुर विवेकानंद नगर क्षेत्र की सामाजिक सद्भाव टोली द्वारा रविवार को सर्व समाज को संगठित करने और भेदभाव व भिन्नता से ऊपर उठकर “व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण” के उद्देश्य को लेकर भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में विवेकानंद नगर, माना बस्ती, बनारसी, माना, बोरिया कला, शदानी दरबार, डूमरतराई, टेमरी, देवपुरी, अमलीडीह, प्रियदर्शिनी नगर, पचपेडीनाका, काशी राम नगर, महावीर नगर पुरैना, पेंशन बाड़ा, बजाज कॉलोनी, शैलेन्द्र नगर, सिविल लाइंस, कटोरा तालाब से लेकर श्याम नगर तक के विभिन्न जातिगत समाजों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर, जज, वकील और समाज सेवा में लगे अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने राष्ट्र धर्म को व्यक्ति धर्म से ऊपर रखते हुए एक सशक्त और संगठित भारत के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री चन्द्रशेखर देवांगन ने कहा कि भारत के सभी समाजों में पहले से ही सद्भावना भरी हुई है, बस उसे आज के समय में व्यवहार में लाना जरूरी है। वहीं श्री महेश बिड़ला ने राष्ट्रीय जीवन जीने की भावना को अपनाने का आह्वान करते हुए पंचतत्वों की रक्षा को समाज का दायित्व बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री विलोकचंद बराड़िया, श्री अनिल स्वर्णकार, श्री सिद्धार्थ प्रकाश श्रीवास्तव, श्री गिरीश सिंग, श्री प्रशांत सिंह, श्री रविकांत, डॉ. विक्रम देवांगन, डॉ. श्याम पाण्डेय, श्री मनीष चांदोलकर, श्री श्याम कार्तिक, श्री भागीरथ पांडे, मिट्ठन बिहोने, श्रीमति स्वप्निल मिश्रा अद्वैत भाकरे, श्रीमती स्वाति मिश्रा, अमर गीगवानी, सचिन सहित अनेक समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद भारत माता के गीत का सुमधुर गायन किया गया।
समापन समारोह में पत्रमगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सभी उपस्थित जनों ने इस आयोजन को निरंतर जारी रखने के लिए सहमति जताई और भविष्य में भी एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।