Left Banner
Right Banner

सतना : पानी से भरे ड्रम में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत, बाल्टी में पानी भरते समय फिसला पैर

 

सतना :  सतना के धौरहरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है.13 वर्षीय अंश विश्वकर्मा की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है.

अंश घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकाल रहा था. ड्रम में पानी कम था. वह नीचे झुका और उसका पैर फिसल गया. वह ड्रम के अंदर गिर गया. धक्के से ड्रम का ढक्कन भी बंद हो गया.

 

जब काफी देर तक अंश दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां ने खोजबीन शुरू की. पूरे घर की तलाशी ली. ड्रम खोला तो अंश का सिर पानी में डूबा मिला. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

घटना के समय अंश के पिता विनोद विश्वकर्मा बाहर सामान खरीदने गए थे. परिवार में दो दिन बाद, 2 मार्च को अंश के चाचा की शादी होनी थी. शादी की तैयारियां चल रही थीं.

 

Advertisements
Advertisement