सतना : सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने प्राथमिक शाला चांदमारी के प्रधानाध्यापक जितेंद्र गर्ग को निलंबित कर दिया है. प्रधानाध्यापक मंगलवार को स्कूल समय के दौरान जनसुनवाई में पहुंचे थे.
स्कूल में केवल दो शिक्षक कार्यरत थे. प्रधानाध्यापक के जनसुनवाई में जाने से एक महिला शिक्षक को अकेले स्कूल में छोड़ना पड़ा. जनसुनवाई में उन्होंने स्कूल की जमीन से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपा.
कलेक्टर ने इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या थी तो वे स्कूल समय के बाद शाम 5 बजे भी मिल सकते थे.
इसी जनसुनवाई में शासकीय विवेकानंद कॉलेज मैहर के दो दिव्यांग छात्र रावेंद्र कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा भी आए थे. कलेक्टर ने दोनों छात्रों की समस्या को देखते हुए प्रत्येक को एक-एक हजार रुपए का वाचक भत्ता स्वीकृत किया.