सतना: मडियादो थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पेड़ के नीचे मृत अवस्था में एक युवक पड़ा मिला. जैसे ही लोगों ने पेड़ के नीचे मृत अवस्था में युवक का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर मड़ियादो थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त शिब्बू कोरी मड़ियादो के रूप में हुई हैं.
वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे
मृतक की बीमारी के चलते मौत की आशंका जताई गई है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था और बीमारी के चलते वह मानसिक रूप से काफ़ी परेशान भी था. बीमारी के चलते युवक का इलाज भी किया जा रहा था. हालांकि मडियादो थाना पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को जांच में लिया है.
पुलिस ने मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौत किस वजह से हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा, पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू की है.