सतना: शराबी युवकों का तांडव, बीच सड़क पर बस रोकी, ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट

 

सतना: सतना के बिरसिंहपुर में अस्पताल तिराहे पर दो शराबी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने बीच सड़क पर एक बस को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने बस के ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट शुरू कर दी.

गहरवार बस के कंडक्टर गुलाब पयासी के साथ युवकों ने बुरी तरह हाथापाई की। बुजुर्ग कर्मचारी के साथ मारपीट देखकर बस के अन्य स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शराबी युवकों को खदेड़ा. स्टाफ ने युवकों की पिटाई भी की.

घटना की सूचना मिलने पर सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisements
Advertisement