सतना: नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनने के निर्देश: विजयवर्गीय बोले- विकास कार्यों की राशि पर निर्भर न रहें, बरसात से पहले पूरा हो सीवर का काम

 

सतना: मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सतना में महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने कहा कि नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों को अपने खर्चों के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा.

मंत्री ने कहा कि निकाय अपनी एमआईसी बैठकों में आय बढ़ाने पर विचार करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों और योजनाओं की राशि पर निर्भर रहने की बजाय, अपने आय के स्रोत खोजें.

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई. मंत्री ने जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन और सीवर कार्यों की जानकारी ली. चित्रकूट के सीएमओ ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए रेमकी कंपनी से अनुबंध किया गया है.

विजयवर्गीय ने कचरा प्रबंधन के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कलेक्टर को कचरा उठाव की समस्या का समाधान करने को कहा. सीवर लाइन का काम बरसात से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए. महापौर ने आश्वासन दिया कि सतना में सीवर का काम और रेस्टोरेशन बरसात से पहले पूरा हो जाएगा.

बैठक में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement