Satna News: विवाह समारोह से बच्ची का अपहरण, पुलिस का सायरन सुना तो छोड़कर भागा

सतना : शहर में एक बदमाश ने रविवार रात विवाह समारोह से छह साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। आरोपित बच्ची को लेकर स्टेशन तरफ जा रहा था कि पुलिस का सायरन सुन बच्ची को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग निकला।

एक राहगीर ने बच्ची को अकेला देखा तो उससे जानकारी लेकर स्वजन तक पहुंचाया। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

मैरिज गार्डन से बहलाकर ले गया

पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 12:30 बजे भरहुत नगर स्थित मैरिज गार्डन में भीड़ के बीच आरोपित बच्ची के पास आया और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। बच्ची काफी देर तक नजर नहीं आई तो स्वजन ने उसे तलाशा। मैरिज गार्डन के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित बच्ची को ले जाता दिखा।

रेलवे लाइन के किनारे छोड़कर भागा

स्वजन की सूचना पर शहर के तीन थानों की आठ टीमों ने सर्च आपरेशन शुरू किया। इसी दौरान पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर बच्ची को रेलवे लाइन के किनारे छोड़कर भाग गया।

एसपी आशुतोष गुप्ता के अनुसार आरोपित अतुल त्रिपाठी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भट्ठा मझगवां के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपित रात 10 बजे मैरिज गार्डन में घुसा था। आरोपित वर्ष 2015 में भी नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सात साल जेल में रह चुका है।

Advertisements
Advertisement