सतना: ज्वेलरी शॉप में चोरी, दो ठगों ने लॉकेट खरीदने के बहाने 3 लाख के गहने उड़ाए

सतना में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चतुराई से 3 लाख रुपए के सोने के गहने चुरा लिए. यह वारदात गोशाला चौक स्थित अथर्व ज्वेलर्स में हुई. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे दो युवक दुकान पर पहुंचे. एक युवक दुकान में आया और लॉकेट खरीदने की बात की. दूसरा बाहर खड़ा रहा. दुकान मालिक दीपक सोनी ने उन्हें कई डिजाइन दिखाए। युवक ने एक लॉकेट पसंद किया. मुहूर्त का बहाना बनाकर उसे व्यापारी के बैग में रखवा दिया. साथ ही ढाई हजार रुपए भी बैग में रख दिए.

Advertisement

इसी बीच दीपक के पिता रामप्रकाश सोनी दुकान की तरफ आ रहे थे. बाहर खड़े युवक ने उन्हें बातों में उलझाया। पानी पीने के बहाने घर भेज दिया. कुछ देर बाद दोनों युवक वहां से निकल गए. शाम को जब व्यापारी ने गहने वापस रखने की कोशिश की, तो एक डिब्बी और कागज की पुड़िया गायब थी. इनमें करीब 35 ग्राम सोने के गहने थे. इनकी कीमत 3 लाख रुपए थी.

दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक बदमाश नजर आया. दूसरा नहीं दिखा. व्यापारी ने देर रात कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. मिली फुटेज स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच जारी है.

Advertisements