सतना : नरवाई जलाने पर अब नहीं चलेगी ढील, सेटेलाइट से खुली पोल तो कलेक्टर ने कसा शिकंजा

सतना : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतीश कुमार एस ने जिले में नरवाई जलाने के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर रखे हैं. एसडीएम को निर्देशित किया है कि उन्हें मिलने वाली सेटेलाइट इमेज रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई करनी है. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement

 

अब कलेक्टर ने सभी एसडीएम को सेटेलाइट इमेज के डाटा भेजते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जारी आदेश में कहा है कि 28 मार्च को नरवाई जलाने के मामले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले में नरवाई की घटनाओं की सेटेलाइट मॉनीटरिंग रिपोर्ट कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रह हैं.

 

 

इसमें घटनाओं की जानकारी दिनांकवार, तहसीलवार, ग्रामवार उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार 5 मार्च से 13 अप्रेल तक कुल 16 घटनाएं दर्ज हुई हैं जिनमें 10 घटनाएं सतना जिले की हैं. इन सभी की तत्काल जांच करवाएं और दोषियों पर जुर्माना अधिरोपित करें। साथ ही अवांछित तत्वों पर पृथक से दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित करें.

Advertisements