सतना: शिक्षक का सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का वीडियो वायरल, डीपीसी ने दिए जांच के आदेश

 

सतना :  मध्य प्रदेश के सतना में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का वीडियो सामने आया है. नईबस्ती क्षेत्र में भल्ला डेयरी फार्म के पास चौराहे पर शिक्षक को खुलेआम शराब पीते और खाना खाते हुए कैमरे में कैद किया गया.

वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक की पहचान मूलचंद्र कोल के रूप में हुई है. वह भरजुना संकुल के करसरा स्थित प्राथमिक स्कूल में कार्यरत हैं. मूलचंद्र नई बस्ती इलाके में रहते हैं.

 

मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा अधिकारी (डीपीसी) विष्णु त्रिपाठी ने तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने बीआरसी को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच में यह पता लगाया जाएगा कि मूलचंद्र मंगलवार को स्कूल में उपस्थित थे या नहीं. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि वे अवकाश पर थे या नहीं. वीडियो की तारीख की भी जांच की जाएगी.

 

डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शिक्षकीय गरिमा को धूमिल करने के लिए मूलचंद्र कोल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement