Satta Sammelan Bihar: किसी ने रोका नहीं, हम गिर गए थे…गाड़ी पर न चढ़ने देने के सवाल पर पप्पू यादव ने याद दिलाया हैशटैग वाला वक्त

टीवी9 भारतवर्ष के ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ में बिहार की सियासत को लेकर जोरदार मंथन जारी है. रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जाति-पाति और धर्म न करें तो ये लोग मुखिया का चुनाव भी जीत नहीं सकते.

Advertisement

बिहार बंद (9 जुलाई) के दौरान राज्य में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं, हम भी उनके साथ खड़े थे. जहां तक गाड़ी पर चढ़ने की बात है मैं ऊपर चढ़ने की कोशिश नहीं कर रहा था और हमें किसी ने चढ़ने रोका नहीं. हमारी सिक्योरिटी के लोग थोड़े दूर खड़े थे. ऐसे में हम नीचे गिर गए थे. मुझे वहां पर चोट भी लग गई.

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लोकप्रियता की बात है तो कोरोना के दौर में हैशटैग के जरिए मेरा नाम वायरल हो गया था.

‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ के मंच पर आज शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रशांत किशोर अपनी बात रख चुके हैं. इस मंच पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आएंगे. टीवी9 भारतवर्ष के इस खास वैचारिक मंच पर चुनाव से पहले के बिहार में बने राजनीतिक माहौल पर गहन चर्चा जारी है. कार्यक्रम में कई सत्र रखे गए हैं जिनमें अलग-अलग दलों की दिग्गज राजनीतिक हस्तियां अपने-अपने विचार रख रही हैं. यहां कुछ महीने बाद होने वाले चुनावों की संभावनाओं पर मंथन भी किया जा रहा है.

Advertisements