Left Banner
Right Banner

सत्तार हत्याकांड का हुआ खुलासा: गांव की महिलाओं से थे अवैध संबंध, बेटे ने मारी गोली…

सहारनपुर: थाना बड़गांव पुलिस ने सत्तार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. सत्तार की उसके बेटे ने अपने ताऊ के लड़कों के साथ मिलकर हत्या की थी. सत्तार के गांव की महिला से अवैध संबंध थे. मां और बेटे समझाते थे तो उन्हें मारता-पीटता था. जान से मारने की धमकी देता था. गांव में लोग पिता को लेकर बातें करते थे तो शर्मिंदगी होती थी. जिस कारण बेटे ने ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और घर में आराम से जाकर सो गया.

 

पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बड़गांव के गांव नूनाबड़ी में सत्तार का शव घर में ही पशुशाला में पशुओं के पास चारपाई पर पड़ा मिला था. उसके शरीर पर रजाई ढका था. 14 दिसंबर की सुबह परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मृतक सत्तार की छाती और आंख पर गोली लगी हुई थी. मामले में मृतक के भाई मामूद्दीन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

 

Advertisements
Advertisement