‘मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है…’, विपक्षी सांसदों जैसे काले कपड़े न पहनने पर तेज प्रताप का तर्क

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष के कई विधायकों के काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचने के बीच राजद विधायक तेज प्रताप यादव सोमवार को सफेद कुर्ते में नजर आए. जब मीडिया ने उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, ‘काला हम शनिवार को पहनते हैं. मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है.’

Advertisement

तेज प्रताप ने कहा कि वे नियमित रूप से शनिवार को काले कपड़े पहनते हैं, क्योंकि शनि ग्रह का प्रभाव उन पर है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर दिन का एक विशेष महत्व होता है, और वे उसी के अनुसार अपना पहनावा तय करते हैं. तेज प्रताप के इस जवाब ने विधानसभा परिसर में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा.

बता दें कि विधानसभा में विपक्ष के कई सदस्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे, लेकिन तेज प्रताप अपने अलग ही अंदाज में सफेद पोशाक में दिखाई दिए.

मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सोमवार को विपक्षी दलों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जमकर हंगामा किया. आज वेल में विरोध कर रहे विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की हुई. SIR के खिलाफ विरोध जताते हुए आरजेडी विधायक सतीश कुमार टेबल पर चढ़ गए, जिसके बाद उन्हें मार्शल्स ने जबरन नीचे उतारा. हंगामे के बावजूद सरकार ने कई अहम विधेयक सदन में पेश किए.

मंत्री मंगल पांडे ने धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025 समेत कुल छह विधेयकों को सदन के पटल पर रखा. इनमें बिहार मॉल सेवा कर प्रथम संशोधन विधेयक, बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन विधेयक, बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक और बिहार भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयक 2025 शामिल हैं.

इससे पहले, विरोध के चलते विधानसभा का मुख्य प्रवेश द्वार जाम हो गया, जिससे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वैकल्पिक रास्ते से सदन में प्रवेश करना पड़ा. मार्शल्स की मदद से उन्हें भीतर लाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पीछे के गेट से विधानसभा में आना पड़ा.

बिहार विधानसभा का यह सत्र विपक्ष के आक्रामक तेवर और सत्ता पक्ष की रणनीति के बीच टकराव का अखाड़ा बनता जा रहा है.

Advertisements