Vayam Bharat

सऊदी अरब ने ‘पुष्पा 2’ से काट दिया 60 करोड़ का सीन, 19 मिनट छोटी कर दी फिल्म, ये है वजह

अल्लू अर्जुन की धमाकेदार हिट ‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल, ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनिया भारत में रिलीज हो चुका है. तीन साल से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स की भीड़ थिएटर्स में डटी हुई है और ‘पुष्पा 2’ को पहले शोज से ही जनता का प्यार जमकर मिलना शुरू हो गया है.

Advertisement

जहां एक तरफ ‘पुष्पा 2’ की वर्ल्डवाइड रिलीज और धमाकेदार शुरुआत को फैन्स सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, सऊदी अरब में सेंसर बोर्ड ने फिल्म के साथ कुछ ऐसा किया है जो दर्शकों के लिए इसका एक्सपीरियंस ही पूरी तरह बिगाड़ सकता है. सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने अल्लू अर्जुन की फिल्म में तगड़ी काट-छांट की है और फिल्म से वो सीन भी उड़ा दिया है, जिसके लिए मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

सऊदी अरब में जमकर चली ‘पुष्पा 2’ पर कैंची

‘पुष्पा 2’ की रिलीज दुनिया भर में सेलिब्रेट की जा रही है मगर सऊदी अरब ने हिंदू देवताओं को दिखाए जाने के लिए फिल्म में खूब काट-छांट की है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने ‘पुष्पा 2’ एक बहुत महत्वपूर्ण सीक्वेंस, गंगम्मा जतारा सीक्वेंस बहुत ज्यादा काट दिया है. मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बार-बार ये हाईलाइट किया था कि ये सीक्वेंस उनकी फिल्म की जान है और इसमें अल्लू अर्जुन ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है.

‘पुष्पा 2’ के टीजर में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने, चेहरे पर ब्लू मेकअप के साथ एक बिल्कुल अलग लुक में नजर आए थे, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए थे. तिरुपति शहर की ग्रामदेवी कही जाने वालीं श्री तातैयागुंटा गंगम्मा के प्रति श्रद्धा दर्शाने के लिए गंगम्मा जतारा का आयोजन होता है. इस उत्सव में पुरुष महिलाओं के वेश में तैयार होते हैं. उनकी ही तरह साड़ी पहनते हैं, श्रृंगार करते हैं, जूलरी पहनते हैं और विग भी लगाते हैं. इस तरह वो देवी गंगम्मा और नारीत्व के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं.

फिल्म की रिलीज से पहले सामने आया था कि गंगम्मा जतारा का ये सीक्वेंस ‘पुष्पा 2’ की जान होगा. मेकर्स ने इस सीन पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. फिल्म की कहने में ये सीक्वेंस बहुत महत्वपूर्ण है, जबकि इतने महंगे और महत्वपूर्ण सीक्वेंस को सऊदी अरब सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है.

19 मिनट छोटी कर दी गई फिल्म

इतना ही नहीं, फिल्म में हिन्दू देवताओं के रेफरेंस वाले कई सीन काटे गए हैं. सारी काट-छांट के बाद सऊदी अरब में फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 1 मिनट ही बचा है. जबकि भारत में रिलीज हुए ऑरिजिनल वर्जन में ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है. सेंसर के बाद फिल्मों में कुछेक मिनट के बदलाव आमतौर पर आ ही जाते हैं, लेकिन किसी फिल्म का 19 मिनट छोटा हो जाना बहुत बड़ी बात है.

हालांकि, सऊदी अरब में फिल्म पर की गई इस काटछांट से हटकर, बाकी सभी जगहों पर ‘पुष्पा 2’ को ऑडियंस से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, ओवरसीज मार्केट्स में भी इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने वाली है. ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

Advertisements