रमज़ान पर सऊदी अरब का तोहफ़ा, 102 देशों में भेजी मदद..

रमजान का पवित्र महीना मार्च से शुरू हो रहा है और दुनिया भर के मुसलमान इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं. सऊदी अरब को इस्लाम का सेंटर माना जाता है और यहां कि सरकार हर साल कई गरीब देशों को रमजान के मौके पर जाकात (दान) देती है, इसके साथ-साथ सऊदी अरब की ओर से दुनियाभर में गिफ्ट भी भिजवाए जाते हैं.

Advertisement

हर साल की परंपरा को इस साल भी जारी रखते हुए सऊदी किंग सलमान ने आगामी रमजान के दौरान 102 देशों में खजूर बांटने के प्रोग्राम को मंजूरी दी है. इस साल पिछले साल से 200 टन ज्यादा यानी 700 टन खजूर दूसरे देशों में भिजवाई जाएगी. इस प्रोग्राम की देखरेख इस्लामिक अफेयर मिनिस्ट्री ऑफ सऊदी कर रही है.

इस्लाम के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता

सऊदी इस्लामिक अफेयर मंत्री ने किंग सलमान की ओर से दुनिया भर के मुसलमानों, खासकर रमजान के दौरान उनके निरंतर समर्थन के लिए अभार व्यक्त किया. उन्होंने इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा देने और नफरत, उग्रवाद और कट्टरता का मुकाबला करने के लिए किंगडम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

Advertisements