नदी में उतरकर बहते युवक को बचाया:ग्रामीणों की मदद से रस्सी फेंककर बचाई जान

सूरजपुर जिले में पुलिस ने नदी में उतरकर बहते युवक की जान बचाई। 11 जुलाई को शांति नगर के बाकी नदी में एक युवक बह गया था। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को चाचीडाड गांव के पास एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना मिली।

पुलिस टीम तुरंत पुल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पहले रस्सी फेंककर बचाने का प्रयास किया गया। जब यह प्रयास विफल हुआ तो बांस और रस्सी का उपयोग कर खुद नदी में उतरी और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।

इलाज के बाद परिजनों को सौंपा

बचाव कार्य में गोटगवा गांव के ग्रामीण भी शामिल थे। नदी से बाहर निकाले गए युवक की पहचान जगन्नाथपुर निवासी विनय टोप्पो (19) के रूप में हुई। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

बचाव अभियान में निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर तिवारी समेत कई पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। प्रधान आरक्षक विनोद परीडा और आरक्षक चालक जयप्रकाश पन्ना ने तेज बहाव में नदी में उतरकर बचाव किया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस सामंजस्य की सराहना की। उनका कहना है कि यह एकता और साहस का बेहतरीन उदाहरण है।

 

,

 

 

Advertisements