पिल्ले को बचाना पड़ा महंगा: बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर किया हमला, हालत नाजुक

सहारनपुर: देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित कैलाश विहार कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक को एक मासूम जानवर की रक्षा करना उस पर ही भारी पड़ गया. मानवता की मिसाल पेश करने वाले युवक पर कुछ युवकों ने घर में घुसकर बेरहमी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना तब हुई जब कॉलोनी निवासी सुहैल मिर्जा अपनी दुकान पर बैठा था और उसने देखा कि कुछ युवक एक छोटे कुत्ते के बच्चे को पत्थर मार रहे हैं. सुहैल ने उन्हें ऐसा करने से रोका, जिस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. कुछ देर में मामला शांत जरूर हो गया, लेकिन इसका अंजाम बेहद खौफनाक निकला.

कुछ समय बाद जब सुहैल घर में अकेला था, तो चार से पांच युवक वहां पहुंचे और उस पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने उसके पेट, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर वार किए. खून से लथपथ हालत में परिजनों ने सुहैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल के भाई मिर्जा मसीहुल्लाह ने बताया कि हमलावर कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि इन युवकों का कॉलोनी में आतंक फैला हुआ है और यह घटना उसी का नतीजा है.

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.

Advertisements
Advertisement