सवाई माधोपुर: के बजरिया स्थित प्रधान डाकघर कार्यालय में दिनदहाड़े एक महिला के कपड़े के थैले से 1 लाख रुपए पार हो गए. घटना के बाद महिला ने मानटाउन थाने में शुक्रवार शाम को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस में दी रिपोर्ट में अनिता शर्मा पत्नी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि वह रेलवे कॉलोनी की निवासी है.वह शुक्रवार दोपहर 12 बजे बजरिया में प्रधान डाकघर कार्यालय में आरडी के रुपए जमा कराने गई थी. इस दौरान यहां पर भीड़ अधिक हाेने से वह काफी देर तक कतार में खड़ी थी.
लाइन में खड़े रहने के दौरान कपड़े की थैली में 500-500 रुपए की 6 गडि्डयां रखी थी. वह रुपए जमा कराने काउंटर पर पहुंची तो थैले में कट लगा हुआ था.जिनमें से 2 गडि्डयां यानि एक लाख रुपए थैली में से किसी ने पार कर लिये. फिलहाल घटना के पहले और बाद के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.वहीं दिनदहाड़े ऐसी घटना से लोगों में रोष है.