Left Banner
Right Banner

‘काम नहीं करूंगा’ कहना पड़ा भारी! गोंडा में 16 साल के किशोर को दुकानदार ने तमंचे से मार दी गोली!

गोंडा :  काम से इनकार करना एक किशोर को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान चली गई. भवनियापुर खुर्द के बंधुपुरवा निवासी 16 वर्षीय मंगलदेव को शनिवार की देर शाम गांव के ही एक दुकानदार ने तमंचे से गोली मार दी.परिजन उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता रामशंकर वर्मा उर्फ रमई ने बताया कि उनका बेटा गांधी चबूतरा के पास एक होटल में काम करता था। शनिवार को होटल मालिक उसे बुलाकर ले गए थे.पास ही महादेवकला निवासी संदीप मिश्रा की फसल में दवा छिड़काव की मशीन किराए पर देने की दुकान है.बताया जा रहा है कि संदीप ने मंगलदेव को अपनी दुकान पर काम करने के लिए कहा था, लेकिन मंगलदेव ने मना कर दिया। इसी रंजिश में संदीप ने शनिवार शाम उसे दुकान पर बुलाकर गोली मार दी.

 

परिवार में मातम का माहौल
मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई साजन (10) पढ़ाई कर रहा है.मां रजवंती पैरालाइज की मरीज हैं, जबकि पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार बेसुध है.

मुकदमा दर्ज, पर गिरफ्तारी नहीं
थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि आरोपित संदीप मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.हालांकि, घटना के 20 घंटे बीतने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने संदीप को हिरासत में लिया है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisements
Advertisement