उदयपुर: सायरा थाना पुलिस ने गत जून माह में करदा गांव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए, इस मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लालाराम, किरण और भूरा के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी उपरी खुणा और कुंती का लेवा, सायरा के निवासी हैं.
यह मामला 4 जून 2025 को तब सामने आया, जब करदा निवासी उमाराम ने पुलिस को सूचना दी कि रात के समय कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली. इसके बाद, चोरों ने भीखाराम और तुलसीराम के घर से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने दो और घरों में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वे वहां सफल नहीं हो पाए.
इस रिपोर्ट के आधार पर, सायरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 331 (6) और 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 जून 2025 को इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे चुराया गया सामान भी बरामद किया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देश पर गोपाल स्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, और सूर्यवीर सिंह राठौड़, वृताधिकारी, गिर्वा के मार्गदर्शन में सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की. गहन छानबीन के बाद, पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस अब उनसे आगे की पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के साथ-साथ सहायक उप-निरीक्षक शंभू सिंह और कांस्टेबल निम्बाराम, नाथुलाल, रूपाराम और काना पुरी शामिल थे.
इस गिरफ्तारी के बाद, पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकेगा और जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा.