SBI Bank Robbery: कर्नाटक के SBI बैंक में बड़ी लूट, एक करोड़ कैश और 20KG सोना लेकर भागे बदमाश; तलाश में जुटी पुलिस

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की शाखा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाश बैंक की शाखा में घुस गए और पिस्टल और चाकू की नोंक पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाशों ने एक करोड़ रुपए नकद और करोड़ों की कीमत के 20 किलो गहने लूट लिए. लूटपाट करने के बाद बदमाश भाग गए. बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.

विजयपुरा पुलिस अनुसार, यह घटना बीते मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे हुई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चडचन शाखा में तीन नकाबपोश घुस आए और कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बैंक अधिकारियों के अनुसार, 21 करोड़ रुपए से अधिक की डकैती हुई है. विजयपुरा एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि बैंक में डकैती की जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगी कार का इस्तेमाल किया और वारदात के बाद महाराष्ट्र के पंढरपुर की ओर भाग गए.

बैंक मैनेजर की शिकायत पर FIR दर्ज

एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विजयपुरा एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

आरोपियों की पहचान कर ली गई

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, कार की पहचान कर ली गई है. मैंने विजयपुरा एसपी से बात की है और उन्हें आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं जब उनसे इस तरह की घटनाओं में अन्य राज्यों के अपराधियों की संलिप्तता और क्षेत्र में बढ़ती डकैतियों के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि मैंने पुलिस को आवश्यक सावधानी बरतने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisements
Advertisement