Vayam Bharat

इंटरेस्ट रेट को लेकर SBI ने बदले नियम, अब आपकी EMI पर सीधा पड़ेगा असर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 दिसंबर, 2024 से 15 जनवरी, 2025 तक की अवधि के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) की घोषणा की है. नई दरें 15 दिसंबर, 2024 से लागू हो चुकी हैं. एसबीआई ने सभी अवधियों की एमसीएलआर दरों को स्थिर रखा है, जो होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य लोन पर ब्याज दरों को प्रभावित करती हैं.

Advertisement

क्या है नया अपडेट?

एसबीआई ने अपनी ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर 8.20% पर बरकरार रखी है. तीन महीने के लिए एमसीएलआर 8.55% और छह महीने की एमसीएलआर 8.90% है. एक वर्ष की एमसीएलआर, जो आमतौर पर ऑटो लोन के लिए लागू होती है, 9% पर है. दो और तीन साल की एमसीएलआर क्रमशः 9.05% और 9.10% पर स्थिर रखी गई है.

एमसीएलआर वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक लोन प्रदान करते हैं. यह दर लोन के ब्याज की गणना का आधार होती है. इसके अलावा, एसबीआई ने अपने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) में भी बदलाव किए हैं. 15 दिसंबर, 2024 से एसबीआई का बेस रेट 10.40% और बीपीएलआर 15.15% प्रति वर्ष प्रभावी है.

होम और पर्सनल लोन पर कितना पड़ेगा असर?

एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें उधारकर्ता के CIBIL स्कोर पर निर्भर करती हैं. वर्तमान में ये दरें 8.50% से 9.65% के बीच हैं. एसबीआई का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 9.15% है, जो RBI की रेपो रेट (6.50%) और 2.65% के स्प्रेड के आधार पर तय होता है. पर्सनल लोन के लिए एसबीआई का दो साल का एमसीएलआर 9.05% है. पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम CIBIL स्कोर 670 निर्धारित किया गया है, खासकर कॉर्पोरेट वेतन पैकेज खाताधारकों के लिए.

 

मिलेगी ये छूट

एसबीआई ने बताया है कि यदि किसी लोन खाते को उसी योजना के तहत खोले गए नए लोन से बंद किया जाता है, तो कोई पूर्व भुगतान या फौजदारी शुल्क लागू नहीं होगा. रक्षा कर्मियों के लिए यह शुल्क किसी भी लोन अवधि में पूरी तरह से माफ रहेगा. एसबीआई द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने का यह कदम उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करेगा. यह कदम विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा जो होम लोन और ऑटो लोन लेने की योजना बना रहे हैं. बैंक की स्थिर ब्याज दरें मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करेंगी. इस फैसले से एसबीआई के ग्राहकों को बेहतर वित्तीय योजना बनाने और अपनी ईएमआई प्रबंधन में सहायता मिलेगी.

Advertisements