Vayam Bharat

SBI Net Profit : एसबीआई ने ब्याज से कमाए 1,11,043 करोड़, 90 दिन में हुआ इतना प्रॉफिट

‘हर भारतीय का बैंक’ यानी भारतीय स्टेट बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक SBI का प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़ा है. बैंक की ब्याज से कमाई भी जबरदस्त रही है और उसने शेयर होल्डर्स के लिए तगड़ा डिविडेंड भी अनाउंस किया है.

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक के फाइनेंशियल रिजल्ट के मुताबिक जनवरी-मार्च के बीच 90 दिन की अवधि में स्टैंडअलोन बेसिस पर उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 20,698 करोड़ रुपए रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में बैंक का प्रॉफिट 16,694 करोड़ रुपए था.

ब्याज की इनकम बढ़ी 19 प्रतिशत

इस दौरान एसबीआई की ब्याज से इनकम 19 प्रतिशत बढ़कर 1,11,043 करोड़ रुपए रही. पिछले साल जनवरी-मार्च में बैंक ने ब्याज से 92,951 करोड़ रुपए की इनकम की थी. अगर बैंक की ब्याज से शुद्ध आय को देखें तो चौथी तिमाही में ये 41,655 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही की 40,393 करोड़ रुपए की नेट इंटरेस्ट इनकम के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है.

शेयर होल्डर्स को मिलेगा बढ़िया बोनस

अगर आपने भी शेयर बाजार से एसबीआई के शेयर खरीदे हुए हैं, तो आपको तगड़ा फायदा होने वाला है. बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयर होल्डर्स को प्रत्येक शेयर पर 13.70 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यानी आपको एसबीआई के शेयर पर अच्छी खासी कमाई होने वाली है.

एसबीआई के भरोसे आम लोगों का 49 लाख करोड़

एसबीआई ने जो डिटेल्स जारी की हैं. उसके हिसाब से देश के आम लोगों का 49,16,077 करोड़ रुपया उसके पास जमा है. वहीं बैंक से लोन लेने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बैंक का ग्रॉस लोन 15 प्रतिशत बढ़कर 37,67,535 करोड़ रुपए हो गया है. इसमें करीब 7,25,818 करोड़ रुपए बैंक ने होम लोन के तौर पर बांटें हैं.

भारतीय स्टेट बैंक का इस दौरान ग्रॉस एनपीए उसके द्वारा बांटे गए ग्रॉस लोन का 2.9 प्रतिशत रहा है. जबकि बैंक का नेट एनपीए घटकर 6.1 प्रतिशत रह गया है.

 

Advertisements