SBI ने ATM विड्रॉल पर लागू किए नए चार्ज: फ्री लिमिट में बदलाव, जानें अब कितनी बार निकाल सकते हैं पैसा…

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ATM से विड्रॉल की लिमिट में बड़ा बदलाव किया है. देश के सार्वजनिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक ने यह बदलाव एटीएम चार्ज स्‍ट्रक्‍चर को आसान करने और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से किया है, जिससे SBI और अन्‍य बैंक ATM पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्‍शन प्रभावित होंगे. यह नियम 1 फरवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा.

Advertisement

SBI ने अपने ATMs और अन्‍य बैंकों के एटीएम से पैसे विड्रॉल करने की लिमिट में बदला है. इसके अलावा, अकाउंट में मंथली एवरेज अमाउंट रखने पर विड्रॉल लिमिट की पॉलिसी में भी चेंजेज किए हैं. यह नियम SBI के सभी ग्राहकों पर लागू होगा. अब कस्‍टमर्स SBI के ATM से सिर्फ 5 ट्रांजेक्‍शन हर महीने और अन्‍य बैंक के एटीएम से हर महीने 10 फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलेगी.

1 लाख पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा
अगर सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स एवरेज मंथली बैलेंस 25,000 और 50,000 रुपये के बीच रखता है तो उसे अन्‍य बैंक के ATMs से 5 फ्री ट्रांजेक्‍शन लिमिट की सुविधा मिलेगी. वहीं अगर कोई 100000 रुपये तक बैलेंस मेनटेन रखता है तो उसे SBI और अन्‍य बैंक एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलेगी.

एसबीआई कितना वसूलेगा चार्ज?
फ्री ATM ट्रांजेक्‍शन की मासिक सीमा पार करने के बाद, SBI एटीएम पर प्रति ट्रांजेक्शन 15 रुपये + GST का शुल्क लगाएगा, चाहे वह किसी भी स्थान पर हो. अन्य बैंकों के ATM पर ट्रांजेक्शन के लिए यह शुल्क 21 रुपये + GST प्रति ट्रांजेक्शन है, जो मेट्रो शहरों समेत देश के अन्‍य जगहों पर भी लागू होंगे. बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI एटीएम पर चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि, अन्य बैंकों के एटीएम पर 10 रुपये और जीएसटी शुल्क लागू होगा.

RBI ने भी ट्रांजेक्‍शन चार्ज बढ़ाने को कहा है
इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई, 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का ऐलान किया है. पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया था कि ATM इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि के बाद अधिकतम एटीएम विड्रॉल शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है. RBI की घोषणा के अनुसार, फ्री मंथली लिमिट से ज्‍यादा होने पर यह शुल्क बढ़ जाएगा, जो पिछली राशि 21 रुपये से ज्‍यादा है.

ATM से बैंकों की कमाई
केंद्र सरकार के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एटीएम से कैश विड्रॉल से अच्‍छा खासा रेवेन्‍यू जुटाता है, जबकि अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) कमाई नहीं कर पा रहे हैं. एसबीआई ने पिछले पांच वर्षों में एटीएम से नकद निकासी से 2,043 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जबकि नौ पीएसबी ने सामूहिक रूप से इसी अवधि में 3,738.78 करोड़ रुपये का घाटा झेला है. यह 9 अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा बताए गए घाटे के विपरीत है, जिसमें केवल पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ही इन सेवाओं से लाभ कमाने में एसबीआई के बराबर हैं.

Advertisements