भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय रेल के बीच सोमवार को ऐतिहासिक समझौता हुआ. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित रेल भवन में समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ. इस समझौते से रेल कर्मचारियों को सैलरी पैकेज के तहत अनेक लाभ मिलेंगे. जिसमें सभी रेल कर्मियों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा.
दरअसल इस समझौते पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और SBI के चेयरमैन सीएस सेट्टी की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह कदम कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है.
बिना प्रीमियम के मिलेगा लाभ
बता दें कि इस समझौते के तहत स्टेट बैक में सैलरी अकाउंट रखने वाले रेलवे कर्मचारियों को पहले की तुलना में ज्यादा बीमा कवरेज मिलेगा. इसके अलावा, कर्मचारियों को RuPay डेबिट कार्ड के माध्यम से 1 करोड़ रुपए तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा.
1 करोड़ तक का दुर्घटना कवर
हादसे में मौत की स्थिति में कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा, जो केंद्रीय सरकार कर्मचारी समूह बीमा योजना (CGEGIS) के तहत मौजूदा कवरेज (ग्रुप A के लिए 1.20 लाख, ग्रुप B के लिए 60,000 और ग्रुप C के लिए 30,000 रुपये) से कहीं ज्यादा है. इसके अलावा, प्राकृतिक मौत के लिए 10 लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जाएगा. वह भी बिना किसी प्रीमियम या मेडिकल टेस्ट के मिलेगा.
लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में लगभग 7 लाख रेलवे कर्मचारियों का स्टेट बैंक में सैलरी अकाउंट है, जिससे इस समझौते से रेलवे कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा. इस समझौते में दुर्घटना में स्थायी पूर्ण अक्षमता के लिए 1 करोड़ रुपए और स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 80 लाख रुपए तक का मुफ्त कवर भी शामिल है.