कांकेर में शौचालय निर्माण में घोटाला:3.50 लाख खर्च, टंकी तक नहीं बनी, सुशासन तिहार में शिकायत के बाद काम शुरू

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंडरीपानी गांव में शौचालय निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। एक साल पहले बनाए गए इस शौचालय पर 3 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए। लेकिन आज तक शौचालय में टंकी का निर्माण नहीं किया गया है। पूरी राशि निकाल ली गई है, पर काम अधूरा है।

Advertisement

वर्तमान सरपंच सूरज उइके ने बताया कि यह निर्माण कार्य पूर्व सरपंच रेखा देहारी और तत्कालीन सचिव धीरज जैन के कार्यकाल में हुआ था। सचिव धीरज जैन ने इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से इनकार करते हुए पूर्व सचिव बालाराम साहू पर जिम्मेदारी डाल दी।

निर्माण की तारीख दर्ज नहीं की गई

ग्रामीणों द्वारा सुशासन दिवस पर शिकायत करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया। वर्तमान में जो टंकी बनाई जा रही है, वह कमजोर गुणवत्ता की लाल ईंटों से बनाई जा रही है। निर्माण कार्य में पारदर्शिता का अभाव है, क्योंकि न तो निर्माण की तारीख दर्ज की गई है और न ही कार्य पूर्ण होने की तिथि अंकित की गई है।

 

 

Advertisements