Left Banner
Right Banner

“गहने चमकाने” के बहाने सोनभद्र में ठगी – मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली!

सोनभद्र :  सोने के गहने साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी और चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के चार बदमाशों को अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.यह गिरफ्तारी एक रोमांचक पुलिस मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है और वे घायल हो गए हैं.

 

पुलिस के अनुसार, यह घटना बीते 26 सितंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे की है.चार बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अनपरा मार्केट निवासी सुनीता पत्नी अनुपम के घर पहुंचे थे.इन शातिरों ने लोगों को उनके सोने के गहने चमकाने का झांसा दिया और इसी बहाने धोखाधड़ी करते हुए गहने चुराकर मौके से फरार हो गए थे.पीड़ित महिला की शिकायत पर अनपरा थाने में तत्काल मामला दर्ज किया गया था.

 

सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि इन बदमाशों की धर-पकड़ के लिए अनपरा पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. सोमवार (सोमवार की सुबह) को दुल्लह पाथर मध्य प्रदेश बॉर्डर, अनपरा से कुबरी पहाड़ी जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी (पॉइंट ब्राज़ील की जगह ‘घेराबंदी’ शब्द इस्तेमाल किया गया है, जो चेकिंग नाके के लिए ज़्यादा उपयुक्त है) कर चेकिंग की जा रही थी.तभी दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए.

पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे और गिर गए. इसके बाद वे पुलिस पर हमलावर हो गए. पुलिस बल को आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.इस जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों में से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए.गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश बिहार के रहने वाले हैं.इनमें से तीन बदमाश कटिहार जिले के और एक पूर्णिया जिले का है.पुलिस ने पीड़ित महिला को बुलाकर आरोपियों और बरामद हुए गहनों की पहचान (तस्दीक) कराई है.गिरोह के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सोने के 2 कंगन और एक अंगूठी बरामद की है.इसके अलावा, उनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, और धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला गहने साफ करने वाला पाउडर भी बरामद किया गया है.

Advertisements
Advertisement