चैनपुर पंचायत में लाखों का घोटाला, RTI में हुआ खुलासा: एक दिन में दिखाया 49 ट्राली रेत और 400 बोरी सीमेंट का उपयोग

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चैनपुर ग्राम पंचायत में सीसी सड़क निर्माण में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंचायत सचिव ने मदरसा रोड के निर्माण में एक ही दिन में 49 ट्राली रेत, 400 बोरी सीमेंट और 2000 फिट गिट्टी का उपयोग दिखाया है।

Advertisement

स्टॉक रजिस्टर की जांच से पता चला कि सारी निर्माण सामग्री एक ही दिन में आई और उसी दिन खप गई। रजिस्टर में न तो सामग्री की ढुलाई का विवरण है और न ही मजदूरों की संख्या का उल्लेख है। स्थानीय निर्माण विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी मात्रा में सामग्री का एक दिन में उपयोग तकनीकी रूप से संभव नहीं है।

गलत आंकड़े दिखाकर लाखों रुपए का गबन

शिकायतकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने जनपद सीईओ को पत्र लिखकर इसे दिखावटी निर्माण बताया है। उनका आरोप है कि वास्तविक निर्माण या तो हुआ ही नहीं या बहुत कम मात्रा में हुआ है। स्टॉक रजिस्टर में गलत आंकड़े दिखाकर लाखों रुपए की सामग्री का गबन किया गया है।

शिकायतकर्ता ने निर्माण कार्य का स्वतंत्र एजेंसी से भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है। साथ ही सचिव पर वित्तीय अनियमितता की जांच और पंचायत स्तर पर स्टॉक रजिस्टर में पारदर्शिता की मांग भी की है। अब जनपद पंचायत के उच्चाधिकारियों की कार्रवाई का इंतजार है।

Advertisements