घपला, घोटाला और घुसपैठियों को पनाह, दिल्ली में चल रही ‘3G सरकार’… AAP पर अमित शाह का बड़ा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार होगी. उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी हारेगी क्योंकि वह ‘घपला’ (घोटाला), ‘घुसपैठियों को पनाह’ (घुसपैठियों को पनाह देना) और ‘घोटाला’ (भ्रष्टाचार) की 3जी सरकार चला रही है

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य में केजरीवाल की पार्टी के खिलाफ लहर है, लोग उसे झाड़ू से दिल्ली से बाहर निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को एक-एक राष्ट्रप्रेमी मुस्तफाबाद के भाई-बहन कमल के निशान पर बटन दबाएं. मैंने AAP के विरोध में एक बड़ी लहर देखी है.

उन्होंने कहा 8 फरवरी को दिल्ली की सरकार बदलने वाली है और हम सारे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को बाहर निकालने का काम करेंगे. ये (AAP) वादाखिलाफी वाली सरकार है. हजारों करोड़ रुपए अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में खाए हैं.

अमित शाह ने कहा कि जरा भी आलस्य भी नहीं करेगा, वरना दंगा के लिए जो जिम्मेदार है, वो चुनकर आएंगे. आप चाहते हैं ऐसा क्या? दंगों में झोंकने वाला चाहिए या दंगों से बचाने वाला चाहिए. यह आपको तय करना है.

आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकना है: अमित शाह

उन्होंने कहा कि 10 साल हो गये आम आदमी पार्टी सरकार को, अब समय आ गया दिल्ली को इस आपदा से मुक्त कराने का. समय आ गया है घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, समय आ गया है कट्टर बाईमानों को उखाड़ फेंकने का. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाएं. उन्होंने कहा कि बटन इतना जोर से दबाना है कि शीशमहल के शीशे टूट जाए.

अमित शाह ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी के विरोध में बड़ी लहर देखी है. 8 तारीख को दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले है. उनके सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया भागकर सीट बदल गये. 52 में से 26 विधायक को टिकट नहीं दिया गया. वे भी मानते हैं कि वो हार रहे हैं. दिल्ली में ‘थ्री जी’ की सरकार चल रही है. पहले ‘जी’ से है घोटाले वाली सरकार, दूसरे ‘जी’ से है घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और तीसरे ‘जी’ से है घपले करने वाली सरकार.

8 तारीख को सरकार बदलने वाली है: शाह

उन्होंने कहा कि मेरी बात गांठ बांध लेना 8 को सरकार बदलने वाली है. सारे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी. यह सरकार वादाखिलाफी वाली सरकार है. केजरीवाल ने कहा था कि हम रिहाइशी इलाकों में से शराब की दुकान बंद कराएंगे. बंद कराना छोड़कर शराब घोटाला किया. मंदिर और गुरुद्वारा और स्कूल के पास भी दुकानें खोलने का काम किया है. हजारों करोड़ रुपए केजरीवाल ने शराब घोटाले में खाया.

Advertisements