3282744गूगल क्रोम यूज करते हैं तो आपको ये नया एआई फीचर काफी पसंद आएगा. Chrome ब्राउजर ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक नया फीचर लाने का ऐलान कर दिया है. ये फीचर यूजर्स को स्कैम्स से बचा सकेगा. इस फीचर की मदद से अगर आप किसी गलत वेबसाइट पर जाते हैं या कोई स्कैम होने की संभावना होती है तो आपको पहले ही अलर्ट मिल सकता है. नया फीचर AI सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम करेगा. ये Chrome ब्राउजर के वर्जन 137 में ऐड किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में इसे beta वर्जन में शुरू किया जा सकता है.
क्या है Gemini Nano?
अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च करते समय किसी वेबसाइट पर क्लिक करते हैं और डरते हैं कि कहीं वो वेबसाइट नकली तो नहीं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. Google Chrome का नया फीचर Gemini Nano, आपको ऐसी वेबसाइटों से सावधान करेगा.
Gemini Nano सेफ्टी बढ़ाने के लिए बनाया गया है. गूगल के मुताबिक ये फीचर इंटरनेट यूजर्स को नकली और धोखेबाज वेबसाइट्स से बचाने में मदद करेगा.
कैसे करेगा ये काम?
जब भी आप किसी सस्पिशियस वेबसाइट पर जाने की कोशिश करेंगे, तो ये फीचर आपको फुल पेज वॉर्निंग देगा. इसका मतलब है कि आपकी स्क्रीन पर एक वॉर्निंग वाला पेज खुल जाएगा, जो आपको बताएगा कि आप किसी संदिग्ध या फर्जी वेबसाइट पर जा रहे हैं. इस वॉर्निंग के बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि वेबसाइट पर जाना है या वापस लौटना है.
कहां मिलेगा फीचर?
नए फीचर को लैपटॉप या PC पर यूज करने के लिए क्रोम की सेटिंग में जाएं. यहां आपको Enhanced Protection का ऑप्शन शो होगा. इसे ऑन करें. इसके बाद आपके ब्राउजर पर एक और सिक्योरिटी लेयर ऐड हो जाएगी. अगर आपको ये फीचर नहीं मिला है तो कुछ दिन का इंतजार करें. जल्द ही आपको ये फीचर मिलना शुरू हो जाएगा.