दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आते नजर आ रहे हैं. निर्णायक बढ़त पा चुकी बीजेपी के समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 26 साल बाद भाजपा दिल्ली में वापसी करती नजर आ रही है. वहीं, पार्टी के दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विश्वास जताया कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. हालांकि, सीएम कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा.
सचदेवा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली का विकास और दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जितने घोटाले हुए उनके लिए एसआईटी का गठन की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर वो नेता, जिसने भ्रष्टाचार किया है वो चुनाव हारेगा. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को जिसने लूटा है, उनसे दिल्ली ने अपना बदला लिया है. दिल्ली वालों ने उन भ्रष्टाचारियों को बाहर करने का काम किया है, जिन्होंने लूट मचाई थी.
सचदेवा के अलावा अन्ना हजारे ने भी आम आदमी पार्टी की दिख हार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पैसों को अधिक महत्व देने के कारण आम आदमी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी इसलिए हारी क्योंकि वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने की जरूरत को समझने में विफल रही और गलत रास्ता अपनाया. रुझानों पर अन्ना हजारे ने कहा कि शराब नीति के कारण आम आदमी पार्टी डूब गई.
सिसोदिया की हार
आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मामूली वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र जंगपुरा से हार स्वीकार कर ली और उम्मीद जताई कि भाजपा क्षेत्र में लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जंगपुरा के लोगों की प्रगति एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
केजरीवाल भी हारे
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा ने 3182 वोटों के अंतर से केजरीवाल को हरा दिया है.
पिछले दस वर्षों से दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है, जबकि भाजपा 1998 से शहर की सत्ता से बाहर है. वर्ष 1998 से 2013 तक दिल्ली पर कांग्रेस का शासन रहा. हालांकि, इस बार के चुनावों में उसका खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा.
पीएम मोदी करेंगे संबोधन
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने की ओर तेजी से कदम बढ़ाती दिख रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. 26 साल बाद दिल्ली में पार्टी की वापसी के लिए उनका संबोधन हो सकता है. इससे पहले भी चुनावों में मिलने वाली जीत पर पीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहे हैं.