छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में एक्टिव नक्सली संगठन की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें नक्सलियों ने 6 महीने तक युद्धविराम का ऐलान किया है, यह प्रेस नोट तेलगु केडर के नक्सली और नक्सल संगठन प्रवक्ता जगन की तरफ से जारी किया गया है, जो तेलगू भाषा में है, उसने इस नोट में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की शांति वार्ता के लिए कई गई पहल की तारीफ भी की है, बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था. जिसके बाद से अब तक नक्सली शांति वार्ता के लिए 5 प्रेस नोट जारी कर चुके हैं.
शांति वार्ता की थी अपील
शांतिवार्ता को लेकर माओवादियों का नया प्रेस नोट जो सामने आया है, उसमें शांति वार्ता के लिए माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति ने 6 महीने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की करते हुए बताया कि तेलंगाना सरकार ने भी शांतिवार्ता को लेकर सहमति दी थी. तेलंगाना राज्य समिति के प्रवक्ता जगन की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में लिखा ‘राज्य और देश में लोकतांत्रिक माहौल लाने के प्रयास के रूप में समझा जाना चाहिए, शांतिवार्ता की सकारात्मक प्रभाव देने के लिए माओवादियों ने की युद्ध विराम की घोषणा की जाती है.’ बता दें कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर के साथ यहां से लगे तेलंगाना बॉर्डर पर भी सक्रिए हैं.
बता दें कि अब तक नक्सलियों ने पांच प्रेस नोट जारी किए हैं, जिसमें पहले दो लेटर नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय जारी किए थे, जबकि दो बार नक्सलियों के प्रवक्ता रूपेश की तरफ से शांति वार्ता के लेटर जारी किए गए थे. वहीं अब यह पांचवां लेटर नक्सली प्रवक्ता जगन की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें आने वाले 6 महीने तक के लिए युद्धविराम करने की घोषणा कर दी गई है. इससे पहले आए सभी लेटरों में भी नक्सलियों ने शांति वार्ता की ही अपील की थी.
बैकफुट पर नक्सली
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले एक साल में सुरक्षाबलों और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा अब तक बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. जबकि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशनों को भी अंजाम दिया है, जिससे फिलहाल नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.