सुभह-सुबह मौत का मंजर! नहर में उतराया मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली : जिले के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत  स्थित घोसवा नहर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव उतराया मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की.

Advertisement

 

मृतक की पहचान धीना थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी राजेश राम उर्फ फेकू (55 वर्ष), पुत्र स्व. रामसूरत राम के रूप में हुई. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव की स्थिति देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

 

हालांकि राजेश का शव कैसे नहर में पहुंचा, यह अब तक रहस्य बना हुआ है. घटनास्थल पर किसी तरह की संघर्ष या दुर्घटना के साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे मौत को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है. परिजन भी मौत के कारण को लेकर स्पष्ट कुछ नहीं कह पा रहे हैं.

 

कंदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.

 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या फिर किसी साजिश का नतीजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल समेत अन्य साक्ष्य के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements