राजगढ़ : शहर के खिलचीपुर नाके पर गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,जिसमे एक बुलेट से टकराने के बाद कार पलटी खाते हुए नजर आ रही है और मौके पर मौजूद लोग उसे सीधा करते हुए नजर आ रहे है.
दरअसल यह हादसा गुरुवार को शहर खिलचीपुर नाके से अस्पताल रोड की और जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है,जिसमे कहा जा रहा है की ब्यावरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार जैसे ही अस्पताल रोड की साइड टर्न लेती है.
और वह बाइक को बचाने के चक्कर में सामने से रही बुलेट वाहन से टकराकर पलट जाती है. हालांकि इस हादसे में बुलेट वाहन चालक को ज्यादा चोटे नहीं आती लेकिन कार सवार दो लोग घायल हो जाते है जिन्हे मौके पर मौजूद लोग अस्पताल पहुंचाते है.
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम खिलचीपुर नाके पर स्थित फुटपाथ पर सब्जी की अस्थाई दुकान लगाने वाले शंकर पुष्पद में द्वारा लगभग दस दिन पूर्व लगाए गए अस्थाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसे वे दुकान लगाते समय इंस्टाल करते है और दुकान बंद करते समय निकालकर घर ले जाते है.
शंकर का कहना है कि वे अकेले ही सब्जी की दुकान संचालित करते है कभी इधर उधर जान पड़ता है तो उनकी दुकान पर वे अपने मोबाइल से भी नजर रख लेते है.ताकि उसकी सुरक्षा की जा सके और होने वाले नुकसान से बचा जा सके,गुरुवार की शाम को हुए सड़क हादसे की तस्वीरे उन्हीं के द्वारा अस्थाई तौर पर अपनी दुकान में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।