संत कबीर नगर में 3.25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश, 46 संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने एक बड़े छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा किया है. विभाग ने जिले के 46 शैक्षणिक संस्थानों और उनसे जुड़े 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन संस्थानों ने साल 2021-22 में भारत सरकार की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत 3.25 करोड़ रुपये की धनराशि गबन की है.

मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि इन संस्थानों ने लगभग 4,000 छात्रों की छात्रवृत्ति का आवेदन तो किया लेकिन छात्रों से संबंधित जरूरी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए. यह अनियमितता तब सामने आई जब जांच आयोग के आदेश पर विभागीय अधिकारियों ने फील्ड स्तर पर सत्यापन किया. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति की राशि फर्जी तरीके से प्राप्त की गई थी.

इन गंभीर अनियमितताओं के आधार पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला अधिकारी ने कोतवाली खलीलाबाद में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने 46 संस्थानों और 98 संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस घोटाले ने शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रवृत्ति जैसी महत्वपूर्ण योजना में हुई इस हेराफेरी से यह स्पष्ट होता है कि कुछ संस्थान लाभ के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. फिलहाल मामले में जांच जारी है और जिला प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है.

Advertisements
Advertisement