Vayam Bharat

इंदौर में स्कूली ऑटो पलटा, एक छात्र की मौत:6 से ज्यादा बच्चे थे सवार; ड्राइवर पर शराब पीकर रिक्शा चलाने के आरोप

इंदौर में निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो पलट गया. हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई. ऑटो में 6 से ज्यादा बच्चे सवार थे. वहां मौजूद लोगों ने ऑटो को सीधा कर बच्चों को निकाला. लोगों का आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.

Advertisement

 

घटना मंगलवार दोपहर को तिलक नगर क्षेत्र की है. इंदौरी स्वीट्स के सामने से सेंट अर्नाल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स को लेकर ऑटो निकल रहा था. अचानक ऑटो पलट गया. सभी बच्चे घबरा गए. कुछ बच्चे रोने लगे. राहगीर और आसपास के लोग ऑटो के पास पहुंचे। बच्चों को निकाला.

 

इलाज के दौरान छात्र की मौत

 

हादसे में 15 साल के छात्र हर्षित शितोले को गंभीर चोट आई थी. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हर्षित के पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. वह दो बड़ी बहनों का इकलौता भाई था. मां गृहणी है. वह 11वीं क्लास में पढ़ता था. कई सालों से इसी रिक्शा से स्कूल जा रहा था.

 

ड्राइवर ने कहा- गाड़ी का पहिया अलग हुआ

 

लोगों ने आरोप लगाया कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था. काफी तेज गति से ऑटो रिक्शा चला रहा था. वहीं ड्राइवर ने बताया कि अचानक गाड़ी का पहिया अलग हो गया. पुलिस ने ऑटो रिक्शा जब्त किया है.

Advertisements