Vayam Bharat

मुसुरपुट्टा के स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने सैनिकों को रक्षा सूत्र और गांव की भेजी मिट्टी

कांकेर। जिले के नरहरपुर ब्लाक के ग्राम मुसुरपुट्टा के स्कूली बच्चे और ग्रामवासियों के द्वारा एक अनोखा पहल किया गया है. इसके माध्यम से देश की सीमाओं और विभिन्न स्थानों में सेवा दे रहे गांव के सैनिकों को रक्षासूत्र और गांव की मिट्टी भेजा गया. इस पहल के माध्यम से स्कूली बच्चे, युवा और ग्राम वासियों के मन में सैनिकों के प्रति प्रेम सद्भाव की भावना को जागृत करना है. जिससे गांव के युवा सेना में भर्ती होने के साथ साथ देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित हों.

Advertisement

इस पहल से गांव के जो सैनिक देश की सीमाओं और अन्य स्थानों में सेवा दे रहे हैं उनके मन में गांव के प्रति प्रेम बढ़ेगा और उन्हें लगेगा की मेरा पूरा गांव मुझे अपना प्यार और गांव की मिट्टी भेजा है और वे सभी सैनिक अपनी तथा अपने गांव की मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए निःस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा कर सकेंगे. इस अवसर गांव के पूर्व सैनिक भीखम साहू, अरविंद भारती, सुनील नागेश, लाभा राम कोमा, निर्मल नागेश, रोहित सेन,धन्नू भारती, शिवप्रसाद साहू, शोभूराम साहू, देवेंद भास्कर, नंदलाल साहु , अनय कोमा, गीतेश निषाद, जितेंद भारती, ब्रम्हा राठौर, नर्मदा साहू, रेणुका भारती, शिवबत्ती नाग, योगी नाग, मोतीन नेताम,सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक माता– बहनें, स्कूली बच्चे और सैनिक परिवार के परिजन उपस्थित रहे.

Advertisements