ट्रांसफार्मर लगाने स्कूली बच्चों को बनाया मजदूर, VIDEO:बिलासपुर में पढ़ाई छोड़ जान जोखिम डालकर खिंचवाया रस्सा, बघेल बोले-सरकार के मुखिया को चुप्पी तोड़नी होगी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूल के सामने छात्र मजदूरों की तरह रस्सा खींचते नजर आ रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों की जान जोखिम में डालकर उनसे यह काम कराया। वहीं, स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मना नहीं किया।

इस वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि स्कूल और ऊर्जा दोनों विभाग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है। सरकार के मुखिया को चुप्पी तोड़नी होगी।

दरअसल, पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के चनाडोंगरी हाईस्कूल का है। बीते सोमवार को स्कूल के सामने बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा था। काम पर लाइनमैन समेत विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

इस दौरान आधा दर्जन से अधिक स्कूली छात्रों को मजदूरों की तरह काम पर लगा दिया गया। इन बच्चों से पढ़ाई छुड़वाकर रस्सी खिंचवाने जैसे जोखिमभरे काम कराए गए। हालांकि, इसके लिए बच्चों को कोई पारिश्रमिक नहीं दी गई।

बच्चों से रस्सा खिंचवाकर लगवा रहे थे ट्रांसफार्मर

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। इसके लिए बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और उनकी टीम केवल लाइनमैन को लेकर गांव पहुंचे थे। ट्रांसफार्मर को ऊपर चढ़ाने के लिए मजदूर भी साथ लेकर नहीं आए थे। इस दौरान विभाग के कर्मचारी स्कूल पहुंचे और छात्रों को बुला लिया। इसके बाद ट्रांसफार्मर को ऊपर चढ़ाने और बिजली तार खींचने के लिए बच्चों से रस्सा खिंचवाने लगे।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था

स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर ऊपर चढ़ाने के लिए मजदूरों जैसे काम कराने और रस्सा खींचते हुए स्थानीय युवकों ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस वीडियो में बच्चे रस्सा खींचते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह कार्य न केवल बेहद जोखिम भरा था, बल्कि इसमें बच्चों की जान को खतरा हो सकता था। स्कूली बच्चों से इस तरह काम कराना अपराध है। पूरे मामले में स्कूल के शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

DEO बोले- प्राचार्य से ली जाएगी जानकारी वायरल वीडियो पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा कि यह गंभीर मामला है। स्कूली बच्चों से इस तरह से काम कराना गलत है। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य से जानकारी ली जाएगी। जिसके बाद जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माना कि यह बहुत जोखिम भरा था, अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम पर साधा निशाना सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर निशाना साधा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षा और ऊर्जा दोनों विभाग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास हैं। तीन टका सरकार के मुखिया को बेशर्मी की चुप्पी तोड़नी होगी।

Advertisements